इश्क उसका है
लेकिन हमे बताना होगा,
सितारों तक पहुँच नहीं अभी मेरी
इसी धरती से कुछ मंगाना होगा,
कलम से एक सुनहरा टीका बनाया है
अभी इसी को माथे पर सजाना होगा,
कब तक हम दातुन के सहारे रहेंगे
आपको ही आके नया मंजन दिलाना होगा ,
कार के बाजे मे कहा इतना मजा है
दूसरी सीट से आपको ही कुछ सुनाना होगा,
गुस्सा आपका बड़ा दूरगामी हैं
बादलों को कहीं और बरसने जाना होगा,
लो इस बारिश मे भी पायल ले आए हम
छम छम के साथ तुम्हें छन छन भी सुनाना होगा,
ये जो यहाँ आज नृत्य होने वाला है
इंद्रलोक अप्सराओं तक इसका फुसफुसाना होगा |
No comments:
Post a Comment