मुझे कुछ नहीं आता...

मुझे कुछ नहीं आता

सीधे हाथ से खाना नहीं आता
गुसलखाने में नहाना नहीं आता
खड़ी बोली में बोलना नहीं आता
गेंद से गिल्ली पर निशाना नहीं आता
निर्देशांकों की भुज कोटि में मुझे मूल बिंदु से सोचना नहीं आता
शायद इसीलिए उन्हें मैं पसंद नहीं आता |

कक्षा में शांत नजर नहीं आता
पहनने-ओढ़ने का सलीका नहीं आता
उसकी तस्वीर को सही से खींचना नहीं आता
उनकी अपेक्षाओं पे खरा उतरना नहीं आता
विधि विधान से आस्तिक ईश्वर की उपासना नहीं आता
शायद इसीलिए उन्हें मैं पसंद नहीं आता |

मुझे कुछ नहीं आता

1 comment: